Sunday 20th of April 2025 05:29:18 AM
HomeLatest Newsसबसे बड़ी जंग नंदीग्राम में लड़ी जा रही है,शाह का रोड शो,...

सबसे बड़ी जंग नंदीग्राम में लड़ी जा रही है,शाह का रोड शो, ममता का पदयात्रा

 

Road show of amit shah in favor of shubhendu

पश्चिम बंगाल:  आज दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. इस चरण में सबसे बड़ी जंग नंदीग्राम में लड़ी जा रही है. जहां पर मुकाबला ममता बनर्जी और शुभेंदु धिकारी के बीच है. आज नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पदयात्रा कर रही हैं .शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं . ममता पिछले 3 दिनों से नंदीग्राम में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, शाह नंदीग्राम के अलावा डबरा और पंसकुरा पश्चिम में भी रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे वे डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का विधानसभा क्षेत्र है।

 

नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग

बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग दूसरे चरण में एक अप्रैल को होनी है। यहां ममता का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु ने पिछले साल नवंबर में TMC छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी।

 

बंगाल में 8 फेज में चुनाव

पश्चिम बंगाल में 8 फेज में वोटिंग होनी है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च (30 सीट) को हुई थी। अगले फेज में 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को वोटिंग होनी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments