विधायक इरफान अंसारी नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, दो सप्ताह का मांगा समय

विधायक इरफान अंसारी नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय, दो सप्ताह का मांगा समय

रांची। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय नहीं पहुंचे। उनके निजी सचिव अजहरुद्दीन और वकील चंद्रभानु ईडी ऑफिस पहुंचे और मेडिकल आधार पर ईडी से दो सप्ताह का वक्त मांगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान इरफान के निजी सचिव और वकील ने बताया कि मेडिकल आधार पर ईडी से दो सप्ताह का वक्त मांगा गया है। इससे पूर्व ईडी ने उन्हें सात जनवरी को समन जारी कर 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने कैश कांड में पूछताछ के लिए इरफान अंसारी को 13 जनवरी, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 16 जनवरी और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था। ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपित बनाया है। बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी ने 24 दिसंबर को दर्ज कराया था। लगभग 10 घंटे तक ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में साक्ष्य अनूप सिंह से लिया था।

 

%d