Friday 4th of July 2025 12:55:05 AM
HomeBlogवरुण गांधीने कोरोना पीड़ितों को चेक बांट कर दी आर्थिक सहायता

वरुण गांधीने कोरोना पीड़ितों को चेक बांट कर दी आर्थिक सहायता

पीलीभीत:  भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए, जिनके यहां कमाने वाले प्रमुख सदस्य की कोरोना संक्रमण से पिछले दिनों मौत हो गई। सुबह दिल्ली से पीलीभीत पहुंचे सांसद ने मझोला में उत्तराखंड बार्डर पर उत्तर प्रदेश स्वागत द्वार का शिलान्यास किया।

इसके उपरांत मरौरी ब्लाक के गांव बरी, शहर में आवास विकास कालोनी, मुहल्ला देशनगर, गोपाल सिंह में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर कोरोना पीड़ित परिवारों को अपने निजी स्रोत से आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वह पीलीभीत के लोगों को अपने परिवार की तरह मानते हैं।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से प्रभावित परिवारों को बोझ कम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिवार के ऐसे सदस्य को महामारी में खो दिया, जो कमाने वाले थे।उनकी कमाई से ही परिवार चल रहा था।उन्हें कोई तकलीफ न हो, सभी जनप्रतिनिधियों का यह फर्ज है। कहा कि कोरोना पीड़ित परिवारों के बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments