Sunday 19th of October 2025 06:47:56 AM
HomeLatest Newsलालू की कितनी मेहमानवाजी झामुमो के काम न आई

लालू की कितनी मेहमानवाजी झामुमो के काम न आई

उज्ज्वल दुनिया/रांची । भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि तथाकथित महागठबंधन आज फिर से ठग बंधन साबित हुआ। आदित्य साहू बिहार में राजद गठबंधन से झामुमो के अलग होने पर प्रतिक्रिया दी।

लालू यादव के हाथों झारखंड के स्वाभिमान को गिरवी रखा 

उन्होंने कहा कि झामुमो ने सत्ता के लिये जिसप्रकार राजद के आगे घुटने टेके उसके परिणाम सामने आने लगे है। चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद केलिये केली बंगला की मेहमान बाजी काम न आई। कहा कि जितनी ताकत हेमंत सरकार ने लालू जी के सेवा सुश्रुषा में लगाई उतना अगर राज्य के विकास केलिये सोचती तो राज्य का कुछ भला होता। परंतु जनता जानती है कि हेमंत सरकार एक छलावा है,यह सिर्फ सत्ता सुख केलिये बनी है,इसका विकास से कुछ भी लेना देना नही है।

कांग्रेस और राजद ने झामुमो को उसकी हैसियत बताई

आदित्य साहू ने कहा कि मेरी लाश पर राज्य गठन की बात करने वाले का वास्तविक चेहरा उजागर हुआ है।उन्होंने कहा कि नेचर में परिवर्तन नही हो सकता।  झामुमो ने कांग्रेस के आगे भी घुटने टेक दिए है ।  राज्य के आंदोलन का मोल भाव करने वाले भी अपनी डफली अपना राग अलाप रहे।नियम कानून की धज्जियां सरकार के मंत्री उड़ा रहे और मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments