राष्ट्रीय युवा दिवस पर ईसीआरकेयू ने  दी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ईसीआरकेयू ने  दी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि

पुरानी पेंशन के लिए सतत संघर्ष का लिया संकल्प
रामगढ़/बरकाकाना। गुरूवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाते हुए बरकाकाना ईसीआरकेयू कार्यालय में युवा रेलकर्मी एकत्रित हुए. ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर इस अवसर पर देशभर में नई पेंशन नीति के विरोध में और पुरानी पेंशन नीति वापसी के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।

पुरानी पेंशन के लिए सतत संघर्ष का लिया संकल्प

  इस सभा को संबोधित करते हुए  ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने कहा कि हमारी एकमात्र मांग नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने को है।
फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने समस्त केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों के संगठन के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर 7 जनवरी को  राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर का गठन किया है और पुराने पेंशन को लागू करने के लिए रणनीति तैयार किया है।21 जनवरी को इस समिति की पुनः बैठक होगी जिसमें भविष्य के संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
केन्द्र सरकार को ज्ञापन सौंप कर पुराने पेंशन को लागू करने की बात रखी जाएगी. इसी वर्ष सितम्बर महीने तक केंद्र सरकार यदि सार्थक पहल नहीं करती है तो संघर्ष को विस्तृत रूप देते हुए आंदोलन की जाएगी।

प्रत्येक श्रमिक ने यह संकल्प लिया है कि उसका वोट उसी राजनीतिक दल को जाएगा जो एन पी एस को समाप्त कर ओ पी एस बहाली का वादा करेगा।

श्री शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष संसदीय चुनाव होने को है. प्रत्येक श्रमिक ने यह संकल्प लिया है कि उसका वोट उसी राजनीतिक दल को जाएगा जो एन पी एस को समाप्त कर ओ पी एस बहाली का वादा करेगा।
अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है कि हमारी मांग को माना जाए। हम पुरानी पेंशन की लड़ाई अंत तक लड़ने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष श्री पी के गांगुली ने कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आज ही संकल्प करना होगा।
मौके पर भरत महतो, धीरज पांडेय,सूरज कुमार,महिला नेत्री फुलकुमारी सोरेन आदि ने अपनी बात रखी. उपस्थित रेलकर्मियों ने   “एक ही मांग,एक ही नारा- पुरानी पेंशन, अधिकार हमारा” के नारे लगाए. इस बैठक में सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व शाखा उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद, डी के मौईत्रा,महिला समिति की अध्यक्षा फुलकुमारी सोरेन,संजय  डी के नायक, राजू सांगा, विनय कुमार, सुजीत,धीरज पांडेय, महादेव, अमर, बबलू, रोहित, अशोक, अनवर सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।
%d bloggers like this: