- संक्रमण काल का प्रभाव से त्रस्त है साउन्ड एण्ड लाइट समिति
- डीजे बजाने के अनुमति की मांग
जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण काल में लगाए गए लगभग सभी प्रतिबंध उठा लिए गए है. हालांकि सामूहिक रूप से होने वाले आयोजन पर अभी भी पाबंदी के घेरे में है और अब इसके लिए भी सरकार से छूट की मांग की जा रही है. आगामी रामनवमी को देखते हुए सरकार से इस प्रतिबंध को भी उठाने की मांग की जा रही है. जमशेदपुर के काशीडीह में साउंड एण्ड लाइट सिस्टम समिति की बैठक हुई. इस बैठक में समिति के सदस्यों ने प्रतिबंध नहीं उठाए जाने पर खेद प्रकट करते हुए सरकार से रियायत की माग की.
अश्लील गानों पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत- समिति
समिति के सदस्यों ने कोविड संक्रमण काल में हुए नुक्सान का जिक्र करते हुए कहा कि अश्लील गाने नहीं बजाने के फैसले का वे स्वागत करते है पर रिकॉर्डिंग गाने जो भक्ति आधारित है, उसको रोक लगाना न्यायोचित नहीं है.
इस बैठक में समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत जिलाभर के तमाम साउन्ड एण्ड लाइट सर्विस में जुड़े लोग और टेंट हाउस के मालिक शामिल हुए.