रांची- मुख्यमंत्री ने बरही में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए 18 वर्षीय रूपेश पांडे के माता पिता और अन्य परिजनों से अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने मृतक की माता को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान की. इस दौरान मौके पर सीएम के अलावा मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख और अन्य विधायक भी मौजूद रहे.
क्या है रूपेश हत्याकांड मामला
आपको बता दे कि हजारीबाग के बरही में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए झड़प में बरही थाना क्षेत्र निवासी रूपेश पांडे नामक लड़के की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया था और विसर्जन के मौके का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही.