मेला का आयोजन: खेड़ा धणी महाराज के थान पर हुआ जागरण

निकटवर्ती ईनाणा गांव में गुरुवार रात गांव के कुलदेवता गोरक्षार्थ जुंजार खेड़ाधणी महाराज के थान पर जागरण हुआ। इस अवसर पर गणपति वन्दना एवं कुलदेवी दधिमति की वन्दना के बाद खेड़ाधणी की लावणी से कुलदेवता को श्रद्धा से स्मरण किया।
मुख्य कलाकार सुगना राम चांवरिया ने गणेश व गुरु वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुतियों का आगाज किया। डांसर सत्यनारायण थोरी व साथी कलाकारों ने तेजाजी के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। पुजारी ढगला राम ईनाणिया ने ज्योत तथा पूजा की।
संखवास| कस्बे के निमंडा नाडा पर स्थित संत भोलाराम बाबा की समाधि स्थल पर हर साल की भांति इस बार भी जागरण और मेले का आयोजन हुआ। 8 तारीख की शाम को भजन संध्या और जागरण में अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसको देखकर ग्रामीणों ने खूब मनोरंजन किया तथा 9 तारीख को दिन में समाधि स्थल पर मेले का आयोजन हुआ।
जिसमें अनेक प्रकार की दुकानें और तरह-तरह के झूले लगाए गए। वहीं किसानों ने अपने खेतों में काम आने वाले औजारों की खरीदारी की तथा बच्चों ने खिलौनों का जमकर आनंद उठाया। दो साल बाद भरे गए इस मेले में क्षेत्र के लोगों का उत्साह रहा।
इस दौरान भावंडा थाना पुलिस ने व्यवस्था संभाले रखी। मेले में कहीं संगठनों और समाजसेवियों ने अपना विशेष योगदान दिया। मेले में आने वाले लोगों की पार्किंग व्यवस्था तथा पानी की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source

%d