मुजफ्फरनगर: गंगा में कूदी मेरठ निवासी महिला की तलाश को पीएसी के गोताखोर बुलाए, गंग नहर में गिरी जेसीबी निकाल..

a
Muzaffarnagar News मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के रामराज निवासी सुमन गंगा में कूद गई थी। महिला की तलाश के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है। उधर सौ साल पुराने पुल को तोड़ते समय गंग नहर में गिरी जेसीबी को बाहर निकाल लिया गया है।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। तीन दिन पहले मेरठ जिला निवासी गंगा में कूदी महिला की तलाश जारी है। सोमवार सुबह को पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट की मदद से तलाश शुरू की। उधर, गंग नहर में गिरी जेसीबी को सोमवार को बाहर निकाल लिया गया।
मेरठ से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया 
एसओ अक्षय शर्मा ने बताया कि गंगा में कूदी महिला की तलाश के लिए मेरठ से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है तथा उन्होंने मोटरबोट की मदद से बैराज और करीब पांच किमी दूर तक गंगा नदी में महिला की तलाश की। शाम तक भी उसका पता नहीं चल सका। बता दें कि गत शनिवार को मेरठ के बहसूमा थानाक्षेत्र के रामराज निवासी सुमन पत्नी सोमदत्त मानसिक तनाव के चलते गंगा में कूद गई थी। पुलिस को गेट नंबर 23 के सामने महिला की चप्पल व मोबाइल रखा मिला था, इससे उसकी पहचान हुई थी। 

– – – – – – – 
नहर का पुराना पुल तोड़ते समय नहर में गिरी जेसीबी निकाली 

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। रविवार को शाम के समय सिखेड़ा क्षेत्र में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित गंग नहर के लगभग 100 साल पुराने पुल को जेसीबी मशीन से तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। जिसे तोड़कर नया पुल बनाया जाना है। जिसके चलते हाईवे के कर्मचारियों द्वारा पुराना पुल जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। जिसके चलते पुल भरभरा कर गंग नहर में गिर गया। जिसके साथ जेसीबी मशीन भी गंग नहर के पानी में जा गिरी थी। कर्मचारियों द्वारा जहां चालक राजेश यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया था। वही सोमवार को हाईवे के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी को गंग नहर से बाहर निकाल लिया गया है।

हत्यारोपितों से जताया जान को खतरा
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। गांव टंढ़ेडा के पीड़ितों ने भाई के हत्यारोपितों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सीओ भोपा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सीओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.

source

%d