Monday 20th of October 2025 02:47:52 AM
HomeBreaking Newsमिलन चौक के शराब दुकान में चोरी मामले का खुलासा ओर एक...

मिलन चौक के शराब दुकान में चोरी मामले का खुलासा ओर एक चोर गिरफ्तार

 उज्ज्वल दुनिया/सरायकेला ।  ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक में स्थित सरकारी कंपोजिट शराब दुकान में ताला तोड़कर शराब चोरी किए जाने के मामले में ईचागढ़ थाना की पुलिस ने  मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिलीप कालिंदी बताया जा रहा है।

जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर जमशेदपुर निवासी दिलीप कालिंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को ईचागढ़ थाना अंतर्गत मिलन चौक में स्थित सरकारी कंपोजिट शराब दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर नकद 3300 ओर 37,4280 रुपए की शराब की चोरी कर ली गई थी। शराब दुकान मालिक राजेश गुप्ता ने ईचागढ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया की पुलिस ने पहले ही जांच में चोरी की 348 बोतल विभिन्न ब्रांड की शराब जमशेदपुर के सिदगोड़ा व बिरसानगर से बरामद की थी। जहां पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत हुड़लुंग निवासी दीनबंधु मुखी व सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको निवासी दुर्गा साहू को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments