मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और पुणे समेत कई शहरों में छिपकर रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता दिलाने की सिफारिश करने वाले एआईएमआईएम के दो विधायकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
भातखलकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि साकीनाका पुलिस ने बांगलादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल अब्दुल खलील और शेख आसिफ शेख रसीद के लेटरहेड बरामद किये हैं। दोनों विधायकों ने बांगलादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दिलाने की सिफारिश की थी, साथ ही अपना कोरा लेटरहेड भी दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों का यह कृत्य राजद्रोह है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस मामले में इन दोनों विधायकों की गिरफ्तारी का आदेश जारी करना चाहिए। भातखलकर ने बताया कि एआईएमआईएम के इन दोनों विधायकों ने मुंबई, नागपुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद में छिपकर रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों को अपना लेटरहेड दिया था। साकीनाका पुलिस स्टेशन की ओर से हो रही जांच में पुलिस ने इन दोनों विधायकों के सिफारिश पत्र सहित 7 कोरे लेटरहेड भी बरामद किए हैं। इन दोनों विधायकों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।