Pakistani Actress Hania Aamir: अपनी हालिया रिलीज पाकिस्तानी फिल्म ‘पर्दे में रहने दो’ को लेकर चर्चा में रही हानिया के लुक्स और सुन्दरता की लोग सोशल मीडिया पर तारीफ करते नहीं थकते. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) कई पाकिस्तानी ड्रामा में दिखी हैं . कभी ‘मेरे हमसफर’ में हाला (Hala) की तरह भोली-भाली लड़की का किरदार निभाते हुए तो कभी ‘मुझे प्यार हुआ था’ में महीर (Maheer) की तरह एक चुलबुली लड़की का किरदार निभाते हुए देखा जाता है. हानिया आमिर का नाम पाकिस्तान की वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शामिल है. हानिया को dubsmashs की वजह से फेम मिला. उनके dubsmashs काफी वायरल हुए. तब जाकर प्रोड्यूसर इमरान काज्मी की हानिया (Hania Aamir) पर नजर पड़ी और उन्होंने हानिया को पाकिस्तानी कॉमेडी फिल्म Janaan में कास्ट किया.
खूबसूरती में देती हैं बड़ी-बड़ी हसीनाएं को टक्कर
हानिया आमिर(Hania Aamir) की बला की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हसीनाएं (Bollywood Actresses) फीकी पड़ती हैं.
एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आती हैं. हानिया आमिर के इस पोस्ट को देखने के बाद आप भी इनके दीवाने हो सकते हैं.
हटाए नहीं हटती है नजर
पाकिस्तान की इस हसीना की महज एक झलक देखने के लिए लोग उनके पोस्ट्स (Instagram) का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं. एक्ट्रेस के फैंस के लिए तो उनके लुक्स पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.
हानिया आमिर (Pakistani Actress) को ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक्स में देखा जाता है. हालांकि एक्ट्रेस वेस्टर्न लुक्स में भी गजब ढाती हैं.
हानिया आमिर के वेस्टर्न लुक्स देखकर कई लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं.