Ola, Uber, Rapido Ban: देश की राजधानी दिल्ली में Ola, Uber और Rapido की बाइक सर्विस बंद होने जा रही है। आने वाले दिनों इसका असर आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल तो यह संकट दिल्ली पर मंडरा रहा है क्योंकि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि बाइक पर यात्रियों को ढोना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। अगर कोई ऐसा करता है जुर्माना भरना पड़ेगा। दिल्ली परिवहन विभाग के इस आदेश का असर दिल्ली वालों को झेलना पड़ सकता है। आम लोगों के लिए ये दोपहिया सेवाएं सस्ती पड़ती हैं, लेकिन सरकारी आदेश के बाद इसके बंद होने का संकट है।
जुर्माना भी तय
दिल्ली के परिवहन विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 192 के के हवाले से नोटिस जारी करते हुए कहा कि दो पहिया वाहनों पर यात्रियों को ढोना दंडनीय है। पहली बार पकड़े जाने पर 5000 की सजा होगी और दूसरी बार या बाद के अपराध के लिए 10 हजार तक की सजा होगी और एक साल का जेल होगा। सजा और जुर्माने के साथ बाइक भी जब्त की जा सकती है। परिवहन विभाग ने पहले बाइक टैक्सियों को दिल्ली की सड़कों पर चलने के खिलाफ आगाह किया था। चेतावनी दी थी कि यह मोटर वाहन अधिनियम, 1988 का उल्लंघन है, जो एग्रीगेटर्स को 1 लाख रुपये के जुर्माने के लिए उत्तरदायी बना देगा। ड्राइवर को ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।
दूसरे राज्यों पर भी आयेगा संकट
दिल्ली का यह संकट आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों में भी छा सकता है, क्योंकि नियमानुसार तो इन सेवाओं को वहां भी बंद करना पड़ेगा। महाराष्ट्र में भी बाइक टैक्सी को लेकर सरकार के साथ कंपनियों का टकरार चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। दिल्ली में इस तरह के नोटिस के सामने आने के बाद पड़ोसी राज्य भी इस पर कोई फैसला ले सकते हैं।