Friday 22nd of November 2024 05:19:33 AM
HomeInternationalबंग्लादेश के रास्ते भारत मे घुसपैठ कर रहा चीनी नागरिक को बीएसएफ...

बंग्लादेश के रास्ते भारत मे घुसपैठ कर रहा चीनी नागरिक को बीएसएफ ने दबोचा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक चीनी नागरिक को पकड़ा। बीएसएफ के एक दल ने आज सुबह कालियाचक में सुल्तानपुर सीमा पर चीनी नागरिक को हिरासत में लिया। माहदीपुर में बीएसएफ कैंप में चीनी नागरिक से पूछताछ की जा रही है। 35 वर्षीय व्यक्ति को सुबह करीब सात बजे उस समय पकड़ा, जब वह मालदा जिले में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में ”घुसपैठ” कर रहा था। उसने काले रंग की कमीज, पैंट और जूते पहन रखे थे। उस व्यक्ति के पास से चीनी पासपोर्ट, बांग्लादेशी वीजा, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन सिम कार्ड, भारतीय मुद्रा, कुछ अमेरिकी डॉलर,इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं जिसे जब्त किया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी पहचान जुनवेई हान के रूप में की है। उसे सीमा सुरक्षा बल की कालियाचक चौकी पर रखा गया है। दिल्ली से बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “संबंधित एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं।
”सूत्रों ने कहा कि चीनी व्यक्ति संभवत: अंग्रेजी नहीं समझता है। इसलिए चीनी भाषा में बातचीत करने में सक्षम एक सुरक्षा अधिकारी को बीएसएफ, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त पूछताछ सत्र के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही उसके भारत आने का कारण स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि अभी तक चीनी नागरिक को पुलिस के हवाले नहीं किया गया है। बीएसएफ अधिकारियों ने उसे पुलिस हिरासत में सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार चीनी नागरिक के पुलिस को मिलते ही और जानकारी सामने आएगी। राजेश कुमार जैन संवाददाता: मालदा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments