Friday 22nd of November 2024 08:02:42 AM
HomeBreaking Newsफिरौती के लिए हुआ था नईमउल्लाह का अपहरण, महिला समेत तीन गिरफ्तार

फिरौती के लिए हुआ था नईमउल्लाह का अपहरण, महिला समेत तीन गिरफ्तार

प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ

गिरिडीह : सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 लाख की फिरौती के लिए उपमुखिया अनवरउल्लाह के बेटे नईमुल्लाह के अपहरण किया गया था। जिसकी सकुशल बरामदगी जामताड़ा के नारायणपुर थाना के भागाबांध जंगल से की गयी है। पुलिस ने एक मोबाइल के साथ एक बगैर नंबर के अपाची बाइक को भी जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ताराटांड के कोरबंधा गांव निवासी पप्पू दास व उसकी पत्नी मीना देवी और कुन्दलवादाह गांव निवासी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारू शामिल हैं। जबकि आधा दर्जन से अधिक अपराधी अब भी फरार हैं।


एसडीपीओ ने बताया कि महिला मीना देवी ने ही नईमउल्लाह को 17 बार फोन कर स्कूल आने को कहा। इसके बाद नईमउल्लाह अपने दोस्त एकराम के साथ पेजवारा स्कूल पहुंचा था। जहां से उसका अपहरण हुआ। उन्होंने बताया कि नईमउल्लाह के अपहरण की प्लानिंग हम्मीद और मुस्तकीम ने बनायी थी। दोनों की मंशा नईमउल्लाह के अगवा किए जाने से एक मोटी रकम प्राप्त करने की थी।


बताया गया कि मीना देवी को अपनी मां के इलाज के लिए 10 हजार रूपये की जरुरत थी जो जियाउल ने मीना देवी को दिया था। इसके बाद ही नईमउल्लाह के अपहरण की योजना हम्मीद और मुस्तकीम ने तैयार किया और अपहरण में शामिल एक-एक अपराधी को उसका काम भी इन दोनों अपराधियों ही सौंपा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments