Monday 20th of October 2025 09:14:57 PM
HomeLatest Newsप्रशांत किशोर की पहल पर शुभेंदु की अभिषेक के साथ बैठक

प्रशांत किशोर की पहल पर शुभेंदु की अभिषेक के साथ बैठक

   

कोलकाता: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुभेंदु अधिकारी को मनाने की कवायद लगातार जारी है। मंगलवार रात को पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पहल पर शुभेंदु अधिकारी और सांसद तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की आमने-सामने बैठक हुई जिसे राजनीतिक गलियारों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तृणमूल की ओर से दावा किया जा रहा है कि बैठक काफी अच्छी हुई है और सभी गिले-शिकवे अब दूर हो गये हैं।

सूत्रों के अनुसार, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के घर पर लगभग दो घंटे यह बैठक हुई जिसमें शुभेंदु और अभिषेक के अलावा पीके, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और सौगत राय भी मौजूद थे। सांसद सौगत राय ने कहा, ‘शुभेंदु तृणमूल में ही हैं, दूसरी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है।’ उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान हो गया है, हम साथ मिलकर काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments