Thursday 29th of January 2026 12:51:21 AM
HomeNationalप्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट का करेंगे दौरा

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना का टीका बनाने वाले पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) का शनिवार (28 नवम्बर) को दौरा करेंगे। समझा जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना टीका की प्रगति का जायजा लेंगे।पुणे के विभागीय आयुक्त सौरव राव ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे का कार्यक्रम अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पीएमओ से प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि होने के बाद यहां तैयारी की जा रही है। राव ने बताया कि गुरुवार दोपहर में पीएमओ से प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद 4 दिसम्बर को एसआईआई में 104 देशों के राजदूत भी आएंगे। इसलिए पुणे में सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट में कोरोना का टीका बनाया जा रहा है। कोरोना का यह टीका एसआईआई, एस्ट्राजेनका कंपनी और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से बना रहा है। कोरोना का टीका बन जाने के बाद यह कोविशिल्ड के नाम से बेची जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments