Tuesday 11th of November 2025 04:52:39 PM
HomeLatest Newsप्रदूषण मानक का अनुपालन नकरने वाले 13 क्रेशर का सीटीओ रद्दर

प्रदूषण मानक का अनुपालन नकरने वाले 13 क्रेशर का सीटीओ रद्दर

नीरज कुमार जैन/ संथाल ब्यूरो

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मानकों का अनुपालन न करने पर जिले के 13 क्रशर संचालकों का सीटीओ (संचालन की सहमति) रद कर दिया है। उन सभी क्रशर संचालकों को सात दिनों के अंदर अपना क्रशर प्लांट हटाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर प्रशासन की ओर से उन्हें ध्वस्त करा दिया जाएगा। खनन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सकरीगली के शांति सिंह व जयंतो गुहा, मिर्जाचौकी के राजकुमार महतो, विनय कुमार गुप्ता, राजीव सिंह, पंकज कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह तथा मंडरो के अवधेश कुमार, रविशंकर सिंह, विनोद चौधरी, रूपेश चौधरी व मोहम्मद आजाद का सीटीओ रद किया गया है। उधर, कुछ लोगों ने प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बरहड़वा, कोटालपोखर व पतना इलाके में मानकों का उल्लंघन कर कई क्रशरों का संचालन किया जा रहा है जिनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिना लीज के ही कई जगह पर पत्थर का खनन किया जा रहा है। दर्जनों लोगों ने लीज के लिए आवेदन दे रखा है जिन्हें न तो स्वीकृत किया जा रहा है और न ही अस्वीकृत। इस वजह से जिले में अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments