Friday 22nd of November 2024 06:00:32 AM
HomeBreaking Newsपूंजीपतियों के लिए धुंआधार बैटिंग कर रहे हैं मोदीजी

पूंजीपतियों के लिए धुंआधार बैटिंग कर रहे हैं मोदीजी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल से विधानसबा पहुंचे तेजस्वी यादव

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) साइकिल से विधानसभा पहुंचे । इस दौरान उन्होने कहा कि निर्धनों को चूसने वाली, धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है। ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है।

नीतीश कुमार को जवाब देते नहीं बन रहा

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार एकदम मौनी बाबा बन गए हैं। उनको जवाब देते नहीं बन रहा। हर सवाल पर वो बस बीजेपी की ओर कातरता से देखते हैं। उन्होने कहा कि नौकरी हो, बेरोजगारी हो, कानून-व्यवस्था हो या महिलाओं के प्रति अत्याचार। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार का सरकार पर कोई कंट्रोल ही नहीं रहा। वे बुझे-बुझे मुरझाए से दिखते हैं। बेमन से किया काम और बेमेल शादी से किसी का भला नहीं होता।

देश का बंटाधार कर दिया

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मोदीजी ने अपने शासनकाल में देश को जो हाल किया है वो आप देख सकते हैं। कभी जीएसटी, कभी नोटबंदी तो कभी भारत बंदी । ऐसा लगता है कि सारी सरकारी कंपनियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचकर, लोगों को कंगाल बनाकर झोला उठाकर चल देंगे. उन्होने सिर्फ लोगों के दिलों में दरारे पैदा की हैं।

नौकरी के नाम पर सिर्फ पकौड़े तलने का सुझाव दे सके

तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments