Friday 22nd of November 2024 05:46:10 AM
HomeBreaking Newsपुल निर्माण कार्य पर लगी उग्रवादियों की बुरी नजर, बंद कराया काम

पुल निर्माण कार्य पर लगी उग्रवादियों की बुरी नजर, बंद कराया काम

अपराधियों के द्वारा छोड़ा गया पर्चा और बंद पड़ा पुल निर्माण का काम

माओवादियों ने निर्माण स्थल पर फेंका परचा

चार की संख्या में पहुंचे थे, मजदूरों के मोबाइल लूट ले गए

सिमरिया:-चतरा जिले में उग्रवादियों की चहलकदमी तेज हो गई है।रविवार की रात चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के घरी नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य को हथियारबंद उग्रवादियों ने बंद करवा दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब नौ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर स्थित मजदूरों के ठिकाने पर पहुंच गए और हथियार का भय दिखाकर मजदूरों को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अपराधियों ने निर्माण कार्य को बंद करने का फरमान जारी किया और बिना आदेश के दोबारा काम चालू करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। जाते-जाते अपराधियों ने दो मजदूरों से उनका मोबाइल लूट कर अपने साथ लेते गए।

अपराधियों ने मजदूरों के पास अपने साथ लाए पर्चा को छोड़ गए । पर्चा में मीरपुर पुल निर्माण बंद करो, संगठन का बात उल्लंघन करने पर फौजी कार्रवाई करने, संगठन जनविरोधी होशियार भाकपा माओवादी संगठन है तैयार आदि नारे लिखे गए हैं। पर्चा में भारत के कंपनी माओवादी पार्टी जिंदाबाद सलीम जी लिखा गया है। मालूम हो कि पुल निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए कुछ दिन पूर्व भी दो अपराधी दिनदहाड़े निर्माण स्थल पर पहुंचे थे और कम बंद करने की चेतावनी दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments