वाशिंगटन, एजेंसियां:अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले ओवल कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक को लेकर बेहद उत्सुक हैं। जानें इस बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा…
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में दोनों नेताओं केआतंकवाद, कोरोना महामारी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबला, आर्थिक सहयोग और अफगानिस्तान समेत प्राथमिकता के कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा- हम कोरोना संकट, जलवायु परिवर्तन के संबंध में कई प्राथमिकता वाले मुद्दों को शामिल करेंगे। इस बैठक में हम प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों, आर्थिक सहयोग और व्यापार के साथ ही अफगानिस्तान के बारे में भी बातचीत करेंगे।
इससे पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पीएम मोदी की बैठक द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बेहद उत्साहजनक रही है।
पीएम मोदी की बाइडन के साथ बैठक
RELATED ARTICLES

