a
पानीपत एसटीएफ ने दो युवकों को अवैध हथियारों सहित और एक इनामी बदमाश पकड़ा। हल्दाना बार्डर के पास निरंकारी सत्संग मैदान के सामने फ्लाईओवर के नीचे खड़े थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर हाथ लगी कामयाबी। डिडवाड़ी के ही एक इनामी बदमाश को भी एसटीएफ ने पकड़ा।
समालखा [पानीपत], जागरण संवाददाता। एसटीएफ सोनीपत की टीम को कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। आरोपितों की पहचान संजीव उर्फ संजू निवासी डिडवाड़ी व तेजबीर उर्फ तेजा निवासी करहंस के तौर पर हुई है। एसटीएफ ने दोनों के खिलाफ समालखा थाना में अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं एसटीएफ टीम ने डिडवाड़ी के ही रहने वाले ईनामी बदमाश बबलू उर्फ को भी मुरथल से पकड़ा है। जो कई सालों से पुलिस पकड़ से बचने के लिए छिपा हुआ था।
एसटीएफ यूनिट सोनीपत में तैनात सब निरीक्षक राकेश के मुताबिक वह साथी एसआई सुरेंद्र, ईएचसी मनोज, ईएचसी रणबीर व सिपाही ईश्वर (चालक) के साथ सरकारी स्कार्पियों गाड़ी में गश्त पर जीटी रोड हल्दाना बार्डर के पास था। तभी मुखबिर से सूचना मिली की संजीव उर्फ संजू निवासी डिडवाड़ी व तेजबीर उर्फ तेजा निवासी करहंस के पास अवैध हथियार हैं। दोनों निरंकारी सत्संग मैदान के सामने जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे खड़े हैं।
एसटीएफ टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर फ्लाईओवर के नीचे से दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर संजीव की लोअर की दाहिनी डब से एक देसी पिस्तौल 32 बौर। वहीं तेजबीर के पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर अनलोड मिला। दोनों को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
इनामी बदमाश भी चढ़ा हत्थे
समालखा थाना के गांव डिडवाड़ी निवासी इनामी बदमाश बबलू को भी सोनीपत एसटीएफ टीम ने पकड़ा है। बबलू पर ईनाम था। पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल व तीन जिंदा रौंद भी बरामद किए हैं। निरीक्षक सुखमिंदर इंचार्ज एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम को कामयाबी मिली। निरीक्षक के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार को मुरथल से अति वांछित बदमाश बबलू निवासी डिडवाड़ी को पकड़ा गया। जोकि लूट, चोरी, अवैध शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के मामलों में अति वांछित था। इस पर 5000 व 50000 रुपये इनाम रखा गया था। निरीक्षक ने बताया कि बदमाश बबलू पिछले 4-5 साल से छिपकर नेपाल व उत्तराखंड में रहकर नशीले पदार्थ की सप्लाई का काम करता था। बबलू पर पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, महेंद्रगढ़ आदि जगह पर दर्जन भर के करीब केस दर्ज हैं।
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.