पाकिस्तान में भी टीचर छात्रों से पूछते हैं अश्लील सवाल, इस बार पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल | Ujjwal Duniya

पाकिस्तान वह देश है जहां इस्लामिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाता। यह ऐसा विषय है जिसका खूनी अंजाम तक हो जाता है। अगर यह मामला गैर इस्लामिक समुदाय से जुड़ा हो तो फिर ईश निंदा का भी मामला बन जाता है और ‘भीड़ न्याय’ में भी ‘बहुत कुछ’ हो जाता है। इस बार पाकिस्तान में धार्मिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़ा एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें सम्बंधित व्यक्ति की ‘बर्खास्तगी’ पर ही बात निबट गयी, हालांकि पाकिस्तान में इसको लेकर बहस जरूर शुरू हो गयी है।

दरअसल, पाकिस्तान की COMSATS यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर ने छात्रों ने छात्रों से बेहद शर्मनाक और अश्लील सवाल पूछ दिया। प्रोफेसर ने पूछा कि ‘भाई और बहन का संबंध बनाना सही है या गलत? इस पर आपका क्या नजरिया है?’ बात मुंह से निकल गयी तो उस पर सवाल होना तय था और हो भी गया। पहले तो कार्रवाई यह की गयी कि उस प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया और यूनिवर्सिटी ने निकाल बाहर किया।

अश्लील सवाल पूछने वाले प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई की मांग

अश्लील सवाल पूछने वाले प्रोफेसर के खिलाफ अब कार्रवाई की मांग हो रही है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शहजाद टाउन प्रोफेसर के खिलाफ एक एप्लीकेशन देकर इस आपत्तिजनक क्विज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता मुहम्मद अल्ताफ ने इस बारे में बताया कि उन्होंने सोमवार को अपने ऑफिस में अश्लील एग्जाम पेपर के बारे में सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट देखी। यह पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी।  शिकायतकर्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी के टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

इस मामले का पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी को मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों को कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है। समाज में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में पाकिस्तान के नेताओं, पत्रकारों और कई मशहूर हस्तियों ने प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Generated by Feedzy
%d bloggers like this: