पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में फिर बमबाजी हुई है। जहां लो डेंसिटी वाले देशी बम को फोड़ा गया। इस दौरान छात्रों के गुटों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। एक-दूसरे पर खूब पत्थरबाजी भी की। कुछ छात्रों ने दो-तीन बमों के फटने की आवाजों को सुना है। हालांकि, पुलिस ने मारपीट की बात को स्वीकारा पर बमबाजी की बात से इनकार कर दिया है। यह मामला यूनिवर्सिटी के मिंटो और जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच का है। घटना सोमवार देर शाम घटी।
दरअसल, जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले हिंदी विभाग के आकाश नाम के छात्र के साथ मारपीट हुई थी। उसका सिर फाड़ दिया था। मारपीट की वजह क्या थी? यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मारने वालों में भूगोल विभाग के छात्र शामिल थे। जो मिंटो हॉस्टल में रहते हैं। इनके बीच का विवाद शाम को और बढ़ गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। पत्थरबाजी भी जमकर हुई।
यूनिवर्सिटी कैंपस में बने टीओपी से पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सारे छात्र मौके से फरार हो गए। पर सूचना है कि एक छात्र को पुलिस ने डिटेन कर रखा है। उससे पूछताछ भी की गई है। साथ ही रात में दोनों हॉस्टलों में टीओपी की टीम छापेमारी भी कर रही है। दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर पीरबहोर थाना से बात की गई। थानेदार सबीउल हक के अनुसार बमबाजी नहीं हुई है। मारपीट के मामले में अब तक किसी भी छात्र ने थाना को लिखित शिकायत नहीं की है। फिलहाल यूनिर्वसिटी कैंपस का माहौल शांत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.