Monday 23rd of December 2024 02:33:06 AM
HomeBreaking Newsनीतीश कुमार के मंच पर पहुंची लालू प्रसाद यादव के घर की...

नीतीश कुमार के मंच पर पहुंची लालू प्रसाद यादव के घर की बहू एश्वर्या राय

उज्ज्वल दुनिया/छपरा । लालू प्रसाद यादव की बहू और तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय ने पहली बार सार्वजनिक मंच से अपने ही ससुराल पर हमला बोला । अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने पहुंची एश्वर्या ने कहा कि मेरे पिता ने जिंदगी भर लालू परिवार का साथ दिया,  लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला ? सिर्फ अपमान ।
एश्वर्या ने कहा कि ये लड़ाई मान-सम्मान की लड़ाई है । ये परसा के स्वाभिमान की लड़ाई है । आपके सामने दो ही रास्ते हैं । पहला,  आप जाति के नाम पर एक अनपढ़ और दबंग परिवार को सत्ता सौंप दें और दूसरा,  आप ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाएं जिन्होंने आपके गांव में बिजली पहुंचाई, सड़क बनवाया,  हर घर में नल का पानी दिया,  गांव की गलियों में पीसीसी सड़क बनवाया । 
एश्वर्या राय ने कहा कि जो परिवार चंद्रिका राय और रामकृपाल यादव जैसे परिवार के भक्तों का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा ? वे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं । उनके परिवार में भी सत्ता के लिए आपसी कलह है जो आज न कल खुलकर सामने आएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments