निलंबित IAS Pooja Singhal को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत | Ujjwal Duniya

Pooja Singhal Bail: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अंतरिम जमानत मिल गई है. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और उनकी बेटी के ख़राब स्वास्थ का हवाला देते हुए कोर्ट से यह आग्रह किया कि उन्हें जमानत दी जाये. इस मामले की सुनवाई के बाद आईएएस पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिल गयी है.पूजा सिंघल जमानत के दौरान दिल्ली में ही रहेंगी, और किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगी. बता दें कि इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के पश्चात पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.  तब सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को पूजा सिंघल को 1 माह की जमानत दी थी. साथ ही शर्त रखी थी कि पूजा सिंघल जमानत अवधि के दौरान झारखंड में नहीं रहेंगी. गौरतलब है कि पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने 6 मई 2022 को छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नगद और दस्तावेज मिले थे. पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. 25 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया था.

%d bloggers like this: