खूंटी: खूंटी जिले से चौकाने वाली खबर सामने आई है. जिले में रामनवमी नहीं मनाई जाएगी. पिछले दिन देर शाम हुई केंद्रीय रामनवमी महासमिति की आपात बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पुलिस प्रशासन कार्रवाई के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जिले में इस साल रामनवमी महोत्सव के कार्यकर्मों का आयोजन नहीं किया जाएगा.
झंडा पूजन वाले दिन होगा विरोध प्रदर्शन
बैठक में रामनवमी महासमिति की तरफ से निर्णय लिया गया है कि रामनवमी में शोभाय़ात्रा नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ ही दशमी के दिन होने वाले मेले के आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. पुलिस की कार्रवाई के प्रति असंतुष्टि जाहीर करते हुए समिति ने झंडा पूजन के दिन काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने का निर्णय लिया है.