Monday 20th of October 2025 03:50:15 AM
HomeNationalनड्डा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे पटना

नड्डा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे पटना

नई दिल्ली । बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को राज्य के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

नड्डा रविवार सुबह दस बजे पटना हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात जेपी आवास, कदमकुआं (पटना) में जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे गया के लिए रवाना होंगे।

भाजपा अध्यक्ष दोपहर एक बजे गया पहुंचेंगे और दो बजे वहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पटना में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आहूत बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा संयोजक, विधान सभा विस्तारक और विधान सभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

नड्डा  बिहार चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments