Sunday 20th of April 2025 05:32:22 AM
HomeBreaking Newsदूसरे को देखने जा रहे थे अस्पताल, वाहन ने मारी टक्कर, मां

दूसरे को देखने जा रहे थे अस्पताल, वाहन ने मारी टक्कर, मां

कोडरमा : कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में हुए एक सड़क हादसे में माँ और उसके दो वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी जबकि घटना में उनके साथ मोटरसाइकिल चला रहे महिला के पति भी घटना में घायल हो गए। इस बाबत बताया जाता है कि उक्त घटना तिलैया थाना अंतर्गत गुमो सतपुलिया के पास हुई।

माँ और दो साल के मासूम की घटनास्थल पर ही मौत

बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग अपने किसी परिचित का हाल जानने वे तिलैया के एक निजी किलनिक जा रहे थे जहां जाने के क्रम में ही अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि उसके दो वर्षीय पुत्र की मौत कोडरमा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी।

घटना में शामिल महिला,दो वर्षीय बच्चे व अन्य की पहचान हजारीबाग जिलान्तर्गत बरकट्ठा के बरकनगांगो निवासी हीरालाल साव उम्र लगभग 35 की पत्नी सीमा देवी उम्र 30 वर्ष व उनके पुत्र ऋषव राज उम्र लगभग 2 वर्ष के रूप में की गईं।

परिचित को देखने अस्पताल जा रहे थे

बताया जा रहा है कि वे लोग क्लीनिक में इलाजरत अपने परिजन से मिलने जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही सीमा देवी की मौत हो गयी। वही हीरालाल साव व उनका बच्चा घायल हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments