दुनिया में फिर बजा भारतवंशी का डंका, अजय सिंह बंगा बनने जा रहे वर्ल्ड बैंक के चीफ, जो बाइडेन ने किया ऐलान | Ujjwal Duniya

मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ और भारतीय मूल के अजय सिंह बंगा अब बनेंगे वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को यह को यह ऐलान कर दिया है। इस पद की शोभा बढ़ाने वाले वह भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे।

बंगा मास्टरकार्ड में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं, किन्तु वर्तमान में वह प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट हैं। बिजनस क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव रखने वाले बंगा अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी रह चुके हैं। बंगा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्फीफंस कॉलेज से इकनॉमिक्स की डिग्री ली है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने बंगा को वर्ल्ड बैंक का चीफ बनाने की घोषणा करते हुए कहा, ‘अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट रूप से उपयुक्त हैं। अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है। ये वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं। उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।’

मिल चुका है पद्म श्री अवार्ड

भारत सरकार अजय सिंह बंगा को 2016 में पद्मश्री अवार्ड से नवाज चुकी है। वह यूएस की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका के को-चेयर के रूप में भी काम कर चुके हैं। बंगा की नियुक्ति की घोषणा ऐसे समय हुई है, जब कुछ ही दिन पहले वर्ल्ड बैंक के प्रमुख डेविड मालपस ने जून में पद छोड़ने की घोषणा की थी।

Generated by Feedzy
%d bloggers like this: