Thursday 3rd of July 2025 09:38:57 PM
HomeLatest Newsदिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से छिनतई, 10 लाख का जेवर से भरा बैग...

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से छिनतई, 10 लाख का जेवर से भरा बैग छीन कर अपराधी फरार

कोडरमा। जिले के डोमचांच में अपराधी बेलगाम हो गया है बुधवार को दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी से छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधी लगभग 10 लाख का जेवर से भरा बैग छीन कर अपराधी आराम से फरार हो गए । हालांकि इस छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बताया जाता है कि डोमचांच थाना  अंतर्गत जयनगर रोड में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात दो अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी से जेवर भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्वर्ण व्यापारी बबलू सोनी का डोमचांच जयनगर रोड में अपना जेवर का दुकान है। जहां वे प्रतिदिन की तरह रात्रि में दुकान बंद करने के बाद कीमती जेवरों को अपने घर ले जाते थे और सुबह दुकान खोलने वक्त जेवरों को दुकान ले आते थे। इसी क्रम मे बुधवार को घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने धक्का देकर बबलू सोनी से लाखों के जेवर से भरा बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए। इस दौरान अपराधियों के द्वारा धक्का देने से बबलू सोनी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ग्रामीणों के सहयोग से भर्ती कराया गया। 

बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दिन के उजाले में घटित इस घटना से स्थानीय व्यवसायी भयभीत नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments