गिरिडीह/बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के गादी में रविवार की दोपहर लगभग दो बजे घर के बगल खेत मे बने डांडी में नहाने के क्रम डूबने से शंकर पँडित का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व रंजीत पंडित का दस वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार पँडित की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस मे सगे चचेरा भाई है। प्रिंस यूकेजी व रामप्रवेश दूसरी कक्षा में एक निजी स्कूल का छात्र है।
बताया जाता है कि गांव के अन्य लोगो के साथ मृतक बच्चे की माँ और बच्चे उस डांडी में स्नान करने गये थे। इसी दौरान अचानक प्रिंस व रामप्रवेश एक साथ डांडी के गहरे पानी मे डूब गया। मृतक बच्चे की मां ने हल्ला करते हुये बच्चे को दांडी से बाहर निकालने की काफी प्रयास की। लेकिन निकाल नही सकी। हल्ला सुन कर ग्रामीण दौड़कर डांडी के पास पहुंचे और दोनो बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।
आनन फानन में परिजन दोनों बच्चे को इलाज हेतु गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा चिकित्सक ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन दोनों बच्चे का शव लेकर वापस घर पहुंचे। बच्चों का शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने पीटने लगे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों बच्चे के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गये है। घटना की सूचना बिरनी थाना को नही दी गयी है। पंचायत के समाजसेवी अजय सिंह को घटना की सूचना मिलते ही उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख ब्यक्त किया ।