किसी मुसीबत में हों तो तुरंत डायल करें
उज्ज्वल दुनिया/रांची । झारखंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने वुमन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब महिला किसी भी समय वॉट्सऐप या कॉल के जरिए अपनी समस्या को बता सकती है।
डीजीपी एमवी राव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सघन प्रयासों के तहत, राज्य भर के जिलों के सभी एसएसपी को आज शाम तक व्हाट्सएप नंबर जारी करना आवश्यक है। संकट में घिरी महिलाएं और लड़कियां मैसेज भेज सकती हैं। जिसके तुरंत बाद मदद किया जाएगा। उधर, डीजीपी ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जहां उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा ।