Sunday 7th of December 2025 05:04:09 PM
HomeBreaking Newsजीतनराम मांझी ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, एनडीए में हो सकते हैं...

जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, एनडीए में हो सकते हैं शामिल

उज्ज्वल दुनिया/पटना ।  बिहार के पूर्व सीएम एवं हिन्दुस्तान अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गठबंधन से अपना संबंध तोड़ लिया है । जीतन राम मांझी के इस निर्णय के साथ ही उनके अगले सियासी कदम पर सबकी निगाहें टिक गयी है । सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पकड़ रही है कि एक बार फिर से वह एनडीए में शामिल होने का निर्णय ले सकते हैं । हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है ।

दरअसल गुरुवार को पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है । चर्चा है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं । पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पत्रकारों को महागठबंधन से अलग होने की जानकारी दी । बताया कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति की गठन करने की बात नहीं माने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments