कोलकाता, छठ पूजा आने के साथ ही हर गली और मुहल्ले में छठ के गानों की धुन सुनाई देने लगती है और इसके साथ ही छठ व्रतियों के लिये घाटों की सफाई को लेकर कोलकाता नगर निगम भी पूरी तरह से तत्पर दिख रहा है। जगन्नाथ घाट व नीमतल्ला घाट ऐसे घाट हैं जहां पर बड़ाबाजार के साथ ही अन्य कई इलाकों के लोग छठ व्रत करने के लिये आते हैं।
हालांकि जगन्नाथ घाट पर यूं तो गंदगी फैली हुई है लकिन स्थानीय कोऑर्डिनेटर का दावा है कि इस घाट की सफाई शुरू कर दी गई है थोड़ा समय लगेगा लेकिन सफाई कार्य पूरा कर लिया जाएगा। घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों की भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है इसे लेकर स्थानीय कोऑर्डिनेटर लगातार कोलकाता पुलिस के साथ बात-चीत कर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं कई घाटों पर छठ व्रतियों के लिये मास्क व सैनिटाइजर की खास
व्यवस्था की जा रही है।

