चार मार्च तक रिमांड पर भेजे गए Manish Sisodia, आप का विरोध-प्रदर्शन जारी | Ujjwal Duniya

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। शराब घोटाले के सिलसिले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 मार्च तक रिमांड पर भेजा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाले में गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सीबीआई ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान सीबीआई ने आगे की पूछताछ के लिए सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया.

भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. सीबीआई ने सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि गिरफ्तार किये गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन जांच से पता चलता है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर फैसला किया.

आबकारी नीति को लागू करने में भ्रष्टाचार का है आरोप 

सीबीआई ने अदालत से कहा कि पूछताछ के लिए उसे सिसोदिया की हिरासत की आवश्यकता है. वहीं, सिसोदिया के वकील ने उन्हें हिरासत में देने की CBI के अनुरोध का विरोध किया. उन्होंने अदालत में दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति (अब रद्द की जा चुकी) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

%d bloggers like this: