Monday 10th of November 2025 05:04:20 AM
HomeBreaking Newsगुमला में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का राज़...

गुमला में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का राज़ गहराया

कमरे में पड़ी तीन लोगों की लाश

गुमला के कामडारा स्थित पहाड़िया टोले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का राज़ गहराता जा रहा है । मरने वालों में निकोदिन तोपनो (60),जोसेफिन तोपनो (35) भीमसेन्ट तोपनो (35)सिलबन्ति तोपनो (30)अल्बिस तोपनो (5) शामिल हैं । पुलिस का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । ऐसे में पूरे परिवार को हमलावरों ने क्यों मारा इसकी तहकीकात जारी है ।

निकुदीन टोपनो की हत्या घर के दरवाजे पर की गई

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस भले ही इस सामूहिक नरसंहार पर कुछ कहने से बच रही हो, लेकिन गांव वालों ने जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया है । नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि भीमसेन्ट तोपनो का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । उसने जमीन के एवज में कुछ पैसे लिए थे, लेकिन वह उन पैसों को लौटाने में असमर्थ था । पैसे देने वाले भीमसेन्ट तोपनो से जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे, लेकिन वह जमीन बेचने को राजी नहीं था ।

भीमसेन्ट तोपनो की हत्या घर के आंगन में की गई

काली रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे हत्यारे – ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि तीन हत्यारे काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे । उन्होंने चेहरा ढक रखा था और उनके हाथों में धारदार हथियार था । घर के अंदर जाने के बाद उन्होंने क्या किया नहीं पता, क्योंकि किसी तरह के चीखने या चिल्लाने की आवाज नहीं आई । सुबह पड़ोसियों ने लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments