Friday 22nd of November 2024 04:32:09 AM
HomeLatest Newsगांव में एक साल से नहीं आ रहा था पानी, ममता देवी...

गांव में एक साल से नहीं आ रहा था पानी, ममता देवी ने दिया भरोसा

महिलाओं की समस्या सुनती रामगढ़ विधायक ममता देवी

महिलाओं ने बीते एक वर्ष से पानी सप्लाई बंद होने की बात कही

सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिलेगा : ममता देवी

दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में रामगढ़ विधायक ममता देवी पहुंची। विधायक ममता देवी के आने की सूचना पाकर काफी संख्या में महिलाएं पहुंच गई। जिन्होंने विधायक के सामने अपनी समस्याओं को रखा। स्थानीय महिलाओं ने विधायक श्रीमती ममता देवी को लगभग 1 वर्ष से गांव में पानी सप्लाई बंद होने की बात कही। साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, आवास का लाभ लेने में हो रही परेशानी से अवगत कराया।

विधायक ने पानी आपूर्ति को जल्द से जल्द चालू कराने के बात कही है। ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया हो सके। ममता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमसे मिलकर अपनी समस्याओं को बेझिझक रखें, मैं उसका निदान करवाऊंगी।

रामगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों के प्यार और आशीर्वाद की वजह से मुझे आज आप सबों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव के विकास संबंधित जो भी सुझाव आप सबों के द्वारा मुझे दिया जाएगा, उसे मैं अमल में लाऊंगी।

मौके पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश प्रदीप महतो शिव कुमार उतम कुमार विकाश कुमार दशरथ साव बजरंग साव छोटन कुमर परन कुमार व कई महिलाएं मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments