रांची: जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. हाथियों का ताज़ा आतंक सोनहतू प्रखण्ड में देखने को मिला जिलिंगसेरेंग गांव में बीते रात एक जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और साथ ही 3 एकड़ जमीन में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया.
इस घटना के बाद ग्रामीणों के एकजुट होकर किए गए प्रयास से हाथी को वापस जंगल में खदेड़ने में सफल रहे. फिलहाल नुकसान की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है.