Friday 2nd of January 2026 10:20:10 PM
HomeHealthकोडरमा में कोरोना विष्फोट 11 की मौत, जिले में मरने वालों की...

कोडरमा में कोरोना विष्फोट 11 की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या हुई 84, 364 लोग मिले पाॅजिटिव

कोडरमा : कोडरमा जिले में बुधवार को कोरोना विष्फोट हुआ है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 364 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। बताया जाता है कि कोरोना मरीजों का मौत और संक्रमितों की संख्या कोडरमा में रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जिले में 24 घण्टे के दौरान जहां कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गयी वहीं 364 लोग संक्रमित पाए गए। स्थिति यह है कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि देखी जा रही है, वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 364 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं,जिसमें ट्रू नेट में 143 एवं एन्टी जेन में 221 संक्रमित शामिल हैं। इसी के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1915 हो गयी है ,वहीं सक्रिय केशों में ठीक हुए लोगों की संख्या 5653 हो गयी है। जबकि 1481 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि 250 लोग स्वास्थ्य होकर घर चले गए हैं।जिसमें डोमचांच कोविड अस्पताल से 45, निजी अस्पताल से 3 एवं होम आईशोलेशन में रह रहे 202 कुल 250 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। वहीं पिछले 24 घण्टे में 11 लोगों की मौत हो गयी। वहीं जिले में अब तक कोरोना से 84 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments