कोडरमा। कोडरमा जिले में साइबर अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि अब वे जिले के सुप्रीमो डीसी, एसपी को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामले में यहां साइबर अपराधियों ने जबरदस्त दुस्साहस करते हुए डीसी व एसपी का फेसबुक अकाउंट को ही हैक कर लिया। डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब का निजी फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है और मैसेंजर के जरिए लोगों को मैसेज कर रहे थे। जिसके बाद कोडरमा के डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा। दोनों अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस पर ध्यान नहीं दें और सतर्क रहें।
डीसी-एसपी ने की सोशल मीडिया में अपील
डीसी रमेश घोलप के साथ-साथ एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने भी खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने आगाह किया है कि इसे गंभीरता से नहीं लें. साइबर अपराधियों द्वारा अकाउंट हैक कर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं। उससे सावधान रहें सुरक्षित रहें।
बहरहाल दोनों उच्चाधिकारियों का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने की चर्चा पूरे कोडरमा जिले में है। वहीं पुलिस की टेक्निकल सेल दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है। इस संबंध में बात करने पर उपयुक्त रमेश घोलप ने माना कि उनके नाम का नकली अकाउंट कुछ लोगों द्वारा बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगे जा रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी को कहा गया है।