साहिबगंज/प्रतिनिधि

झारखंड सरकार के तेजतर्रार साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा को प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर भारत सरकार की ओर से *गृहमंत्री पदक* डीजीपी नीरज सिन्हा के हाथों प्राप्त हुआ है जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशिक्षण के दौरान कानून के बेहतर जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को देना प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन का पालन बेहतर तरीके से करने को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा एक प्रशस्ति पत्र व मेडल झारखंड झारखंड पुलिस को भेजा गया है झारखंड पुलिस के मुखिया नीरज सिन्हा के हाथों यह सम्मान उन्हें रांची में प्राप्त हुआ इधर उन्हें *गृहमंत्री पदक* मिलने के बाद दूरभाष पर वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सम्मान झारखंड पुलिस में कोरोना के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को समर्पित है

