उज्ज्वल दुनिया \रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. निर्धारित समय पर जैसे ही विमान उड़ाई भरने के लिए चली. बर्ड हिट के बाद विमान से चिंगारी निकलने लगी. जिसके बाद पायलट ने ईमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
बाद में विमान को पूरी सुरक्षा जांच के बाद उड़ान के लिए तैयार किया गया. मगर जैसे ही विमान दूबारा उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ी, विमान में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद पायलट ने फिर से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. विमान में 176 यात्री सवार थे. सभी यात्री बाल-बाल बच गये. धमाके की सूचना के बाद तुरंत ही मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडि़या मौके पर पहुंच गई.