Tuesday 11th of November 2025 10:42:57 AM
HomeLatest Newsउपायुक्त ने किया निरीक्षण, पांच घंटे में तैयार हुआ 25 बेड...

उपायुक्त ने किया निरीक्षण, पांच घंटे में तैयार हुआ 25 बेड का कोविड अस्पताल छह ऑक्सीजन बेड की भी सुविधा , दो दिन में सभी 25 बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त

कोडरमा। वर्तमान में कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार के निर्देश में सभी जिलों में पर्याप्त संसाधनों में कोविड संक्रमितों को अच्छी व्यवस्था उपलब्ध किया जा रहा है।इसमें प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से लेकर पंचायत स्तर के कर्मियों तक अपनी भूमिका निभा रहे है।कोडरमा जिले में भी कोविड के खिलाफ़ जंग में एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां कोडरमा डीसी के निर्देश पर पांच घंटे में 25 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हुआ।आज दोपहर एक बजे उपायुक्त रमेश घोलप ने उपविकास आयुक्त आर रोनीटा और चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ झुमरीतिलैया स्थित राज क्लिनिक का निरीक्षण किया।यह अस्पताल दुसरी जगह पर शिफ्ट हो जाने से पिछले कई माह से बंद पड़ा था।उपायुक्त ने पूछताछ करने पर पता चला कि वहां 6 बेड के लिए पूर्व में पाइप लाइन की व्यवस्था थी।उपायुक्त ने यथाशीघ्र सफ़ाई, सिलिंडर की व्यवस्था करने एवं चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ़ की प्रतिनियुक्ति कर 25 बेड का कोविड अस्पताल आज ही यथाशीघ्र अस्पताल शुरू करने का निर्देश दिया।उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद के प्रशासक द्वारा पूरे अस्पताल की सफ़ाई 2 घंटे में सुनिश्चित करवायी।सिविल सर्जन ने चिकित्सकों एवं स्टाफ़ की प्रतिनियुक्ति कर 3 घंटे में सबको ड्यूटी पर जॉइन करवाया।बेड एवं सभी चिकित्सा संसाधनों की पूरी व्यवस्था की गई। उपायुक्त रमेश घोलप ने शाम 6 बजे अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने इस अस्पताल के डॉ नरेश पंडित को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।उपायुक्त ने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर सभी 25 बेड में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। मौके पर डीडीसी आर रोनीटा, सिविल सर्जन, कोडरमा के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रशासक, चिकित्सक डॉ शरद, कोडरमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणजीत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments