Monday 23rd of December 2024 03:43:56 PM
HomeBreaking Newsआर्म्स सप्लाय करते हैं तो जेल में मोबाईल नहीं चलाएंगे क्या ?

आर्म्स सप्लाय करते हैं तो जेल में मोबाईल नहीं चलाएंगे क्या ?

जेपी कारा में  तीन दिनों से बंदियों और सिपाहियों में चल रहा तकरार, दोनों तरफ से हुई जमकर मारपीट, चार फोन जब्त

अजय निराला / उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में मंगलवार से जेल सिपाहियों और बंदियों में तनातनी और झड़प चल रही है। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं।  जेल सूत्रों के अनुसार यह तकरार मंगलवार से चल रही है। टी सेल के बंदियों के साथ मंगलवार को एसटीडी बूथ में कुछ कहासुनी के बाद जेल सिपाहियों द्वारा शांत करने के प्रयास में टी सेल से आए अमन खान सहित अन्य बंदियों ने सिपाहियों सहित जेल बंदियों पर हमला कर दिया। इसमें जेल सिपाही और जमादार को चोटें लगने की बात कही जा रही है।व्हिसिल प्रयोग के बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई ।टी सेल में बंद अमन खान सहित अन्य बंदियों की मनमानी पर रोक के लिए जब सख्ती बरती गई, तो अमन खान द्वारा पीठ पर लगी चोट का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। आर्म्स सप्लाय करते हैं तो मोबाईल नहीं चलाएंगे क्या ?जेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो जेल सिपाहियों और टी सेल के बंदियों के  बीच झड़प होने के बाद कारा प्रशासन द्वारा टी सेल की सघन तलाशी में चार फोन जब्त किया गया। बंदी संजय यादव से पूछने पर कहता है कि जेल से हथियार सप्लाई करते हैं जेल में मोबाईल नही चलाएंगे क्या..? पैसा देते हैं तब मोबाईल चलाते हैं। इसके बाद काराधीक्षक और जेल सिपाहियों द्वारा संजय यादव, रामलाल यादव सहित अन्य बंदियों के साथ मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि जेल प्रशासन फोन जब्त करने और मारपीट की बात से इनकार कर रही है। जेल सूत्रों ने बताया कि संजय यादव और रामलाल यादव को पिटाई कर टीसेल में बंद कर रखा गया है। उल्लेखनीय है की अमन खान के पीठ पर लगी चोट के साथ जिस वीडियो को वायरल किया गया, इसी अमन खान का जेल के भीतर टी सेल में ही सिगरेट पीते एक फोटो भी वायरल हो रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार्रवाई  होने पर विक्टिम कार्ड खेलने और मनमानी चलने देने पर जेल में हर सुविधा का उपयोग कर बाहरी दुनिया की गतिविधियों को भी संचालित किया जाता है। हालांकि जेल प्रशासन की ओर से मोबाइल बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इस संबंध में काराधीक्षक कुमार चन्द्रशेखर से पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments