
पश्चिम बंगाल: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमने-सामने होंगे. आज दोनों हुगली जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे फेज की वोटिंग
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 फेज में वोटिंग होनी है. पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च और दूसरे फेज की वोटिंग 1 अप्रैल को हो चुकी है. अब 6 फेज की वोटिंग बाकी है. तीसरे फेज में 31 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. 2016 के चुनाव में टीएमसी ने यहां की 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.

