2017 में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में किये बम धमाके के दोषियों को उनके किये की सजा सुना दी गयी है। यूपी की राजधानी लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस के 7 आतंकियों को फांसी पर लटकाने की सजा सुनायी है जबकि एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है। इस कांड के नौ दोषियों में से एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है। न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार रात मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल रॉकी नामक आतंकियों को सजा-ए-मौत दी है। जबकि मोहम्मद आतिफ ईरानी को को उम्रकैद की सजा मिली है। सैफुल्ला नामक एक आतंकी पहले ही मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
7 मार्च, 2017 को आतंकियों ने किया था धमाका
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के बम धमाके के जिस कांड के लिए यूपी की अदालत ने यह सजा सुनाई है वह 7 मार्च 2017 को हुआ था। उस बम धमाके में 9 लोग घायल हुए थे। दरअसल, धमाके की आवाज सुनकर कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूद गये थे जिसमें वे घायल हो गये। इस कांड के बाद एक दोषी सैफुल्ला लखनऊ में एनकाउंटर में मारा गया था जबकि शेष 8 आतिकियों को यूपी के कानपुर, इटावा और मध्यप्रदेश के पिपरिया से गिरफ्तार किया गया था।