ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक की पेड सर्विस शुरू हो गयी है। यानी अब बिना पैसे दिये फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को ब्लू टिक नहीं मिलेगी। ट्विटर पर ब्लू टिक की पेड सर्विस शुरू होने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी पेड सर्विक के लिए चर्चा में थे। इसी के तहत मेटा (Meta) ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ब्लू टिक की पेड सर्विक का ऐलान किया था। और अब उसने इसे शुरू कर भी दिया है। इसकी जानकारी खुद मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दी थी।
फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए कितने खर्च करने होंगे
कम्पनी ने फिलहाल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए पेड सर्विस की शुरुआत ही है। दोनों देशों के यूजर्स को Web वर्जन के लिए प्रति महीने 11.99 डॉलर यानी 991 रुपये चुकने होंगे। जबकि iOS और एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। मोबाइल यूजर्स को 14.99 डॉलर यानी करीब 1 हजार 240 रुपये प्रति माह भुगतान करने होगे।