झारखंड की बेटी ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया दिया है. गुमला की सुप्रीति कच्छप ने जूनियर वर्ल्ड एथ्लेटिक चैम्पियनशिप के लिए क्वालफाइ कर लिया है. कलीकत में आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 5000 मीटर की स्पर्धा में सुप्रीति ने तय समय से सात सेकंड पहले पहुँचकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया.
अब सुप्रीति कोलंबिया के काली में आगामी 2 से 7 अगस्त तक वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप अर्थात वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
पहला मुकाबला का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का
2017 में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान भोपाल के मध्यम व लंबी दौड़ के कोच की नजर सुप्रीति पर पड़ी और सुप्रीति भोपाल में प्रतीभा टोप्पो के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करने लगी. जिसके बाद अब ये पहला मौका है जब सुप्रीति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ लगायेंगी.
राष्ट्रीय स्तर पर रच चुकी है कीर्तिमान
2020 के खेलो इंडिया में 3000 मीटर और पिछले वर्ष पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में 4 किलोमीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक रिकॉर्ड समय के साथ जीत राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.