अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, बदला ठिकाना, पहली बीवी भी रहती है साथ

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

n

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही, लेकिन उसने अपना ठिकाना बदल लिया है, लेकिन उससे बड़ी खबर यह है कि दाऊद ने दूसरी शादी कर ली है। अपनी पहली बीवी महजबीन को तलाक देने के बाद उसने यह शादी की है। दाऊद ने भले ही महजबीन को तलाक दे दिया है, लेकिन अभी भी वह उसी के साथ ही रहती है। दाऊद की शादी के बारे में पाकिस्तान से जो खबरें आ रही हैं, वह यह कि उसकी दूसरी बीवी पाकिस्तानी है और पठान है। इस बीच दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में अपना ठिकाना भी बदल लिया है। ऐसा उसने पाकिस्तानी आर्मी और खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर किया है।

n

दाऊद इब्राहिम के बारे में ये जो दोनों खबरें आ रही हैं वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में सामने आयी हैं। एनआईए को दाऊद के किसी रिश्तेदार ने दाऊद की दूसरी शादी के बारे में बताया है। लेकिन लड़की कहां की है और यह शादी कब हुई यह बात सामने नहीं आ सकी है।

n

बता दें दाऊद इब्राहिम भारत में मोस्ट वॉन्टेड है और साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद से ही वह पाकिस्तान में रह रहा है, लेकिन, पाकिस्तान दाऊद के अपने यहां होने से हमेशा इनकार करता रहा है।

n

यह भी पढ़ें: भगवंत मान का ऐसा पलटवार, राहुल गांधी वर्षों रखेंगे याद, ‘लोकतंत्र’ के सवाल पर दे दिया तगड़ा जवाब
n

n

The post अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, बदला ठिकाना, पहली बीवी भी रहती है साथ appeared first on समाचार प्लस.

n

%d